
रायपुर. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मांग दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत ने अब तक करीब 76 देशों में वैक्सीन की छह करोड़ से ज्यादा डोज भेजी है। इस बीच भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, पहले हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी को विमान यात्रा करने का बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि हमेशा यह चेतावनी दी जाती है कि आपातकालीन स्थिति में पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें। उसी प्रकार हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए।
भारत ने पहले भी टीकाकरण के क्षेत्र में कई देशों की सहायता की है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम सक्षम हैं, पर अभी आवश्यकता है हमारे नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध सशक्त करने की। अगर देशवासी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में ऐसे नेक कार्य में सभी का योगदान होगा।
एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 22057 हो गए। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Published on:
31 Mar 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
