scriptरमन सरकार के मंत्री ने पेश किया 15 सालों के कामकाज का लेखा जोखा, ये है बड़ी बातें | CG Minister presented 15 years of work by Chhattisgarh Govt | Patrika News

रमन सरकार के मंत्री ने पेश किया 15 सालों के कामकाज का लेखा जोखा, ये है बड़ी बातें

locationरायपुरPublished: Oct 07, 2018 04:42:35 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को प्रदेश सरकार के पिछले 15 सालों के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया।

cg election 2018

रमन सरकार के मंत्री ने पेश किया 15 सालों के कामकाज का लेखा जोखा, ये है बड़ी बातें

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को प्रदेश सरकार के पिछले 15 सालों के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया। इस दौरान केदार कश्यप ने एकात्मक परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में शिक्षा को लेकर किए जा रहे काम के बारे में जानकारी दी।

मंत्री ने पेश किया 15 सालों के कामकाज का लेखा जोखा

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के आदिवासी समाज के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए काम किया है। शिक्षा की बात करें तो प्रदेश के आदिवासी इलाकों के
बच्चे जो कभी स्कूल भवन, सड़क, नक्सलवाद जैसी समस्या से जूझते थे, आज मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं।
मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित प्रयास कार्यक्रम के तहत अब तक 41 बच्चे आईआईटी, 134 बच्चे एनआईटी और 27 विद्यार्थी एमबीबीएस में सेलेक्ट हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो