रायपुर

भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री ने समर्थकों सहित दिया इस्तीफा

टिकट नहीं मिलने से नाराजगी

रायपुरDec 06, 2019 / 04:10 pm

Gulal Verma

भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री ने समर्थकों सहित दिया इस्तीफा

राजिम। टिकट वितरण के बाद भाजपा की कलह सतह पर आ गई है। राजिम मंडल महिला मोर्चा की महामंत्री पुष्पा गोस्वामी ने अपने पद और सदस्यता से मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा को इस्तीफा सौंप दिया है। इस इस्तीफे में बूथ महामंत्री वेदराम साहू, बूथ सचिव राजेन्द्र पाल सहित गोविंदा पाल, छेरकू वर्मा, लोकेश, देवेन्द्र साहू सहित 11 लोगों के हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
अपने गुस्से का इजहार करते हुए पुष्पा गोस्वामी ने कहा है कि चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का वे पूरे समर्पित भावना से काम किया है। हर धरना प्रदर्शन, आंदोलन के अलावा पार्टी के हरेक निर्देशों का पालन की है परंतु उन्हें एक वार्ड पार्षद के टिकट के लायक नहीं समझा गया। पुष्पा गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसे महिला को वार्ड नं. 14 से टिकट दिया गया है जो पार्टी की सदस्य ही नही है। न ही उनका पार्टी के प्रति कभी कोई योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन के हर आदेश का कड़ाई से पालन करने के कारण मेरे वार्ड क्षेत्र में समर्थकों की एक बड़ी लाइन खड़ी हो गई। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वार्ड नं. 14 से भाजपा प्रत्याशी के लिए अपना बायोडाटा प्रस्तुत की थी, किंतु पार्टी संगठन ने प्रत्याशी नहीं बनाया। उन्होंने अपने इस्तीफा में लिखा है कि जिस प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई है उसके द्वारा पार्टी के लिए किसी प्रकार का कोई योगदान अब तक नहीं देखा गया है। ऐसे निर्णय से आहत होकर अपने समर्थकों सहित पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे रही है।
उन्होंने पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के ऊपर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट वितरण में उन्होंने पार्टी में मेहनत करने वालों के ऊपर नहीं, बल्कि ऐसे लोगों को तवज्जो दिया है जिसका पार्टी के प्रति कोई योगदान नहीं है। इस्तीफे की कापी उन्होंने पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू को देने के लिए स्वयं गई। सभी ने इस्तीफे की कापी रखकर पावती में हस्ताक्षर भी किया है। पुष्पा ने बताया कि ये तीनों लोग इस्तीफा को अपने पास रख लिए। किसी ने मुझसे क्यों इस्तीफा दे रही हो करके पूछा तक नहंीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.