scriptयुवा महोत्सव में युवाओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया | cg news | Patrika News

युवा महोत्सव में युवाओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया

locationरायपुरPublished: Jan 17, 2020 04:29:45 pm

Submitted by:

Gulal Verma

विभिन्न विधाओं में 16 पदक जीतकर जिला

युवा महोत्सव में युवाओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया

युवा महोत्सव में युवाओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया

बलौदाबाजार/ भाटापारा। युवा महोत्सव में जिला के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कुल 16 पदक जीत कर जिला का नाम रोशन किया। युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं दो वर्गों में विभाजित था। पहला श्रेणी 15 से 40 वर्ष जिसका परिणाम विधावार इस तरह रहा। निबंध में विकासखण्ड पलारी से ममता साहू को प्रथम स्थान, मणिपुरी नृत्य में बलौदाबाजार से आंचल सिंह को द्वितीय स्थान, हारमोनियम में विकासखण्ड पलारी से विजयशंकर साहू को द्वितीय स्थान, गेड़ी दौड़ (महिला) विकासखण्ड भाटापारा से भारती साहू तृतीय स्थान, फुगड़ी (पुरुष) में विकासखण्ड भाटापारा से सोनू यादव प्रथम, भौंरा में विकासखण्ड भाटापारा से करीना तृतीय, व क्विज में विकासखण्ड सिमगा से योगेन्द्र कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए।
इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में राऊत नाचा विकासखण्ड पलारी का दल प्रथम स्थान, निबंध विकासखण्ड पलारी से नरेन्द्र कुमार साहू को द्वितीय स्थान, कबड्डी (महिला) विकासखण्ड भाटापारा का दल तृतीय स्थान, तत्कालिक भाषण विकासखण्ड बिलाईगढ़ से शिवप्रसाद तृतीय स्थान, पारम्परिक वेशभूषा में बलौदाबाजार से वंदना तिवारी द्वितीय स्थान, हारमोनियम विकासखण्ड सिमगा से आम्रपाली बेनर्जी तृतीय स्थान, वाद-विवाद विकासखण्ड सिमगा से योगेश्वर प्रसाद साहू द्वितीय स्थान, गेड़ी दौड़ (पुरुष) विकासखण्ड पलारी से धर्मेन्द वर्मा तृतीय स्थान व गोड़ी दौड़ (महिला) विकासखण्ड भाटापारा से वीणा साहू को प्रथम स्थान मिला।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जीते हुए प्रतिभगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आगे भी इस तरह प्रतियोगिता में आप हमारे जिला का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने साथ ही साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला के पर्यवेक्षक जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, रायपुर में युवा महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा, बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी, परिवहन विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी प्रीति बंछोर और उनकी पूरी टीम को विशेष बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो