scriptबेटियों पर हो रहे अत्याचार रोकने, देवरी की सरपंच नेम बाई ने नौ कन्या का पूजन कर संभाली सरपंच की कुर्सी | cg news | Patrika News

बेटियों पर हो रहे अत्याचार रोकने, देवरी की सरपंच नेम बाई ने नौ कन्या का पूजन कर संभाली सरपंच की कुर्सी

locationरायपुरPublished: Feb 12, 2020 04:58:01 pm

Submitted by:

Gulal Verma

बेटियों को बचाने का संकल्प: शपथ ग्रहण समारोह में पर्यावरण बचाने सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पौधा भी रोपा

बेटियों पर हो रहे अत्याचार रोकने, देवरी की सरपंच नेम बाई ने नौ कन्या का पूजन कर संभाली सरपंच की कुर्सी

बेटियों पर हो रहे अत्याचार रोकने, देवरी की सरपंच नेम बाई ने नौ कन्या का पूजन कर संभाली सरपंच की कुर्सी

बालोद. सोमवार को जिलेभर की 435 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों ने गांव के विकास व बेहतर गांव बनाने व ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ ली। साथ ही सरपंच की कुर्सी पर बैठ कर कार्यभार संभाला। इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया।
महिला सरपंच ने बच्चों पर बढ़ते अपराध को देखते हुए बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ की थीम पर ग्राम पंचायत देवरी परिसर में अतिथियों, सरपंच व पंचों ने नौ कन्याओं का विशेष पूजा की। सभी बेटियों को देवी मानकर कन्याओं का विशेष श्रृंगार किया और कन्या भोज कराया। वहीं बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए गांव में सभी नवनिर्वाचित पंचों ने मिलकर पौधारोपण भी किया। विकास में सभी लोगों को साथ लेकर गांव को स्वच्छ सुंदर व निर्मल बनाने की शपथ ली।
महिला सरपंच नेम बाई ने कहा कि गांव के हर लोगों ने मिलकर मुझ पर विश्वास जताकर सरपंच चुनाव जिताया। गांव वालों के इस विश्वास को कभी टूटने भी नहीं देंगी। ग्रामीणों को साथ लेकर गांव का विकास कराएंगे। पर वर्तमान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार व तेजी से बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण भी चिंता का विषय है। हम सभी मिलकर इस बिगड़ते माहौल को सुधारें। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर काम करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो