scriptब्लॉक स्तरीय मैराथन दौड़ में नेतराम पाल और कुंती निषाद ने मारी बाजी | cg news | Patrika News

ब्लॉक स्तरीय मैराथन दौड़ में नेतराम पाल और कुंती निषाद ने मारी बाजी

locationरायपुरPublished: Feb 20, 2020 05:08:54 pm

Submitted by:

Gulal Verma

राजीव गांधी चौक नवागढ़ से मूरता तक प्रतिभागियों ने लगाई दौड़

ब्लॉक स्तरीय मैराथन दौड़ में नेतराम पाल और कुंती निषाद ने मारी बाजी

ब्लॉक स्तरीय मैराथन दौड़ में नेतराम पाल और कुंती निषाद ने मारी बाजी

नवागढ़. खेल व युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वावधान में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता नगर पंचायत नवागढ़ में हुई। राजीव गांधी चौक नवागढ़ से मूरता तक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। नवागढ़ ब्लॉक के दूर-दूर से प्रतिभागीपहुंचे थे।
मैराथन बालक व बालिका के लिए अलग- अलग रख गया था। बालक के लिए 10 किलोमीटर और बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर तय किया गया था। धावकों को मुख्य अतिथि शक्तिधर दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया था।
मैराथन बालक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नेतराम पाल नवागढ़, द्वितीय गोकुल निषाद बुचिपुर, तृतीय रामकुमार साहू नवागढ़, हलेश्वर राजपूत पेंड्री चतुर्थ , छबिराम राम भीखमपुर पंचम, दीनदयाल साहू मूरता षष्ठम, हेमंत साहू सप्तम, अंजू कुमार कुंरा अष्ठम, भरत साहू अकोली नवम व लखन यादव बरबसपुर दशम रहे।
वहीं महिला धावकों में से प्रथम स्थान कुन्ती निषाद, द्वितीय रमा ध्रुव, नवागढ़, तृतीय संजुला साहू नांदघाट, चतुर्थ पायल वर्मा नांदघाट, पंचम शारदा ध्रुव नांदघाट, षष्ठम गीतांजलि नांदघाट, सप्तम नीतू नवागढ़, अष्टम कान्ति साहू मुरता, नवम हेमपुष्पा नांदघाट व दशम स्थान पूर्णिमा निषाद ने प्राप्त किया।
मैराथन समापन के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, शील्ड व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शक्तिधर दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानदास रात्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, पार्षदगण नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, रतनदास दिवाकर, लक्ष्मण साहू व रूपप्रकाश यादव, के तिवारी जिला खेल अधिकारी, एनआर साहू सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़, बीईओ एलएन बांधे, बीआरसी सोनू राम साहू सहित खेल व युवा कल्याण विभाग शिक्षा विभाग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो