scriptझमाझम बारिश से मैनपुर क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर | cg news | Patrika News

झमाझम बारिश से मैनपुर क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर

locationरायपुरPublished: Apr 09, 2020 03:51:35 pm

Submitted by:

Gulal Verma

उदंती, बम्हनीझोला, धुर्वागुड़ी नदी पूरे शबाब पर

झमाझम बारिश से मैनपुर क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर

झमाझम बारिश से मैनपुर क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर

मैनपुर। बुधवार को दोपहर 1 बजे के आसपास मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि ने भारी क्षति पहुंची है। वहीं लगातार चार घंटे की झमाझम बारिश से क्षेत्र के नदी- नाले पूरे उफान पर है। जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है।
कुर्रूभाठा, जांगड़ा निवासी सूरज नागवंशी, बुधराम नागवंशी, लोकनाथ नागवंशी, केशर सिन्हा, अमर सिन्हा ने बताया कि अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और झमाझम बारिश प्रारंभ हो गई। लगातार चार घंटे तक तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। देखते ही देखते सूख चुके उदंती, बम्हनीझोला और धुर्वागुड़ी नदी में बाढ़ आ गई। नदी-नाले पूरे उफान पर है। एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क समाचार लिखे जाने तक पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं बारिश से पहले आंधी के साथ बड़े बड़े ओले गिरने खपरैल वाले मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही वनोपज महुआ, साल, चार, चिरौंजी, तेन्दूपत्ता के साथ गेहंू व दलहन तिलहन की फसल को भारी क्षति हुई है। वहीं दूसरी ओर दर्जनों वृक्ष टूटकर गिर गए। क्षेत्र के रायगढ़, गोना, साहेबिनकछार, कोदोमाली, ईचरादी, करलाझर, नागेश क्षेत्र मे भारी बारिश होने की जानकारी मिली है।
बारिश और ओलावृष्टि से वनोपज को भारी नुकसान
तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा, गोना, गौरगांव, गरहाडीह, साहेबिनकछार, कुचेंगा, भुतबेड़ा, मोंगराडीह, कोकड़ी, इंदागांव, तौरेंगा कोयबा, कोदोमाली, उदंती, बम्हनीझोला, बरगांव, जांगड़ा जुगांड, धुर्वागुड़ी क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज एकदम बदला। तेज आंधी के साथ दोपहर 4 बजे के आसपास लगभग आधा घंटे तक जमकर ओलावृष्टि और बारिश हुई। ओलावृष्टि से वनोपज को भारी नुकसान पहुंचा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो