रेलवे किसानों को दे रहा राहत, कोविड-१९ पार्सल ट्रेन में भाड़ा ३० से ४० रुपए कम
चार फेयर के बजाय एक फिक्स भाड़ा तय

रायपुर. रेलवे ने कोरोना आपदा में जरूरी सामग्री बुक कराने वाले किसानों और व्यापारियों को भाड़े में राहत देने का कदम उठाया है। खासतौर से एेसे किसान जो स्वयं फल व सब्जी की बुकिंग कराते हैं, उन्हें सीधे तौर पर भाड़ा में प्रति क्विंटल ३० से ४० रुपए का फायदा होगा। क्योंकि, स्पेशल पार्सल ट्रेनों के लिए एक फिक्स भाड़ा रेलवे बोर्ड ने तय चार फेयर के भाड़ा चार्ज को समाप्त कर दिया है।
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, फल-सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रायपुर रेल मंडल के दुर्ग व रायपुर स्टेशनों से की जा रही है। एेसी चार विशेष पार्सल ट्रेनों से अब तक लगभग 253.49 टन सामग्री अंबिकापुर, कोरबा, राउरकेला, टाटानगर, छपरा, वाराणसी, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है। डिवीजन के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के अनुसार स्पेशल पार्सल ट्रेन पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर के बीच भी चल रही है। भाड़ा में रियायत मिलने से लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए रुचि दिखा रहे हैं।
इन क्षेत्रों के लिए भाड़ा दर
- दुर्ग से छपरा के लिए एक क्विंटल का भाड़ा 317 रुपए
-दुर्ग से अंबिकापुर के लिए 158 रुपए
- दुर्ग से कोरबा के लिए 101 रुपए
- दुर्ग से टाटा के लिए 191 रुपए
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज