scriptसावधान! बिना मास्क पहने निकले तो भरना होगा जुर्माना | cg news | Patrika News

सावधान! बिना मास्क पहने निकले तो भरना होगा जुर्माना

locationरायपुरPublished: Jul 14, 2020 05:59:35 pm

Submitted by:

Gulal Verma

३० जगहों पर तैनात हैं निगम की टीम

सावधान! बिना मास्क पहने निकले तो भरना होगा जुर्माना

सावधान! बिना मास्क पहने निकले तो भरना होगा जुर्माना

रायपुर. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए निगम प्रशासन ने बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है। शहर के प्रमुख ३० जगहों पर पुलिस टीम के साथ नगर निगम की टीम भी तैनात की गई है। जो बिना मास्क पहने घूमने वालों को रोक कर जुर्माना ठोंक रही हैं। निगम प्रशासन ने सभी जोनों की नगर निवेश, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम बनाई है, जो पुलिस की टीमों के साथ प्रतिदिन मास्क नहीं पहनने वालों को समझाइश देकर जनस्वास्थ्य जागरुकता के लिए उनसे निरंतर जुर्माना वसूल रही हैं। दिनभर अभियान चलाने के बाद अब रात्रिकालीन ड्यूटी कर जोन अधिकारी व कर्मचारियों की टीम पुलिस की टीम के साथ मिलकर प्रमुख चौक-चौराहों में अभियान चलाकर जुर्माना वसूल रही है।
हर जोन में तीन प्रमुख जगहों पर तैनात
निगम द्वारा हर जोन के 3 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चला कर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। जोन 1 के तहत खमतराई चौक, पहाड़ी चौक गुढिय़ारी, गोंदवारा चौक, जोन 2 के जयस्तंभ चौक, मेकाहारा के सामने चौक, नया बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज रेलवे लाइन, जोन 3 के तहत तेलीबांधा चौक, अनुपम नगर चौक, कपड़ा बाजार पंडरी चौक, जोन 5 के पुरानी बस्ती थाना के पास, विवेकानंद आश्रम, आमापारा चौक, सुंदरनगर चौक, रायपुरा ओवरब्रिज के पास, जोन 7 के तेलघानी नाका चौक, विश्वविद्यालय के पास चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, जोन 8 के जगन्नाथ चौक, मोहबाबाजार चौक, भारत माता चौक के सामने टाटीबंध, जोन 9 के मोवा थाना चौक, अनुपम नगर चौक, तेलीबांधा चौक सहित रायपुर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में दिनभर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना ठोंका जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो