scriptबलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की हुई पहचान | cg news | Patrika News

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की हुई पहचान

locationरायपुरPublished: Sep 24, 2020 04:54:21 pm

Submitted by:

Gulal Verma

48 को मिली छुट्टी, दो मरीज की हो गई मौत

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की हुई पहचान

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की हुई पहचान

बलौदा बाजार। जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हज़ार 667 हो गई है। वहीं, जिले के विभिन्न अस्पतालों से बुधवार को 48 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मौत भी आज दर्ज की गई है। पलारी विकासखंड के 44 वर्षीय पुरुष और बलौदा बाजार के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। उन्हें कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की शिकायत थी। इस प्रकार मरने वालों की संख्या जिले में 31 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनवानी ने बताया कि बुधवार को मिले 86 प्रकरणों में जिला अस्पताल बलौदा बाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदा बाजार व भाटापारा से 9-9, बिलाईगढ़ से 8 और सिमगा से 5 मरीज़ शामिल हैं। जिले में बुधवार को 603 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के 1257 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1379 हैं, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो