scriptबलौदाबाजार जिले में कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान | cg news | Patrika News

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान

locationरायपुरPublished: Oct 09, 2020 05:12:16 pm

Submitted by:

Gulal Verma

दो की मौत, 161 मरीज़ हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान

बलौदाबाजार। जिले में कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3890 पहुंच गई है। वहीं, स्वस्थ होने पर 161 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इसमें 85 कोविड अस्पतालों और 76 होम आइसोलेशन के मरीज़ शामिल हैं। दो लोग की मौत भी आज रिकार्ड की गई। इसमें बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार विकासखण्ड से एक-एक मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना व जटिल बीमारियों से अब तक हुई मौत की संख्या 48 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के गुरुवार को 747 नमूने लिए गए। इसमें 477 एंटीजन, 187 आरटीपीसीएआर और 83 ट्रूनॉट के सैंपल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मरीज़ों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 22, भाटापारा से 12, बिलाईगढ़ से 9, कसडोल से 12, पलारी से 4 और सिमगा से 7 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। जिले में बेहतर देखरेख व स्वास्थ्य सुविधा के कारण मरीज़ जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। जिले में अब तक 2 हज़ार 546 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1 हज़ार 296 रह गई है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं। कोरोना मरीज़ों की त्वरित पहचान के लिए संचालित सघन सामुदायिक सर्वेक्षण के चौथे दिन जिले में आज लगभग 50 हज़ार घरों में सर्वे किया गया। इसमें 727 लक्षणयुक्त मरीज़ पाए गए। जिनकी कोरोना जांच की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो