रायपुर

नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन

महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्ति कराने का दिया था झांसा

रायपुरOct 15, 2020 / 04:29 pm

Gulal Verma

नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन

बलौदा बाजार। महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर समेत अन्य पदों की भर्ती के नाम पर आवेदकों से रुपए ऐंठकर फरार महिला बाल विकास बलौदा बाजार की पूर्व सुपरवाइजर मेवा चोपड़ा समेत उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर दर्जनभर से अधिक लोगों ने बुधवार को गार्डन चौक में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया। नौकरी के नाम पर ठगी के इस मामले की गूंज पूरे जिले में है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके मुख्य आरोपी तथा उसके सहयोगियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
विदित हो कि बलौदा बाजार महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व सुपरवाइजर मेवा चोपड़ा द्वारा जिले तथा जिले के बाहरी इलाकों में रह रहे दर्जनों लोगों से नौकरी के नाम पर रुपए ठगी की शिकायत लगभग दो माह पूर्व दर्जनों आवेदकों द्वारा सिटी कोतवाली में की गई थी। बावजूद इसके अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को की गई शिकायत में आवेदकों ने बताया था कि मेवा चोपड़ा द्वारा आवेदकों से दो लाख रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की वसूली की गई है तथा नौकरी लगाए जाने का आश्वासन दिया गया था। पुलिस ने मेवा चोपड़ा तथा उसके सहयोगी अशोक पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। पीडितों ने बुधवार को नगर के गार्डन चौक में एक दिवसीय धरना देकर मेवा चोपड़ा तथा अशोक पाण्डेय की गिरफ्तारी की मांग की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.