रायपुर

कलेक्टर ने किया सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ

अधिकारियों ने ली रिश्वत नहीं लेने-देने की प्रतिज्ञा

रायपुरOct 28, 2020 / 04:29 pm

Gulal Verma

कलेक्टर ने किया सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ

बलौदा बाजार। भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बलौदा बाजार जिला सहित संपूर्ण प्रदेश और देश में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सप्ताह मंगलवार 27 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो कि 2 नवम्बर तक चलेगा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सप्ताह के प्रथम दिन जिला कार्यालय के सभाकक्ष में भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रगति में बड़ी बाधा है। इसका उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों व निजी क्षेत्रों को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। अधिकारी-कर्मचारियों ने आज शपथ ली है कि वे सभी नीति परक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे। वे ना तो रिश्वत लेंगे और ना ही किसी को रिश्वत देंगे। पारदर्शिता, जिम्मेदारी तथा निष्पक्षता पर आधारित सुशासन की प्रतिज्ञा भी उन्होंने इस मौके पर ली है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे, लवीना पाण्डेय, इंदिरा देवहारी, डिप्टी कलेक्टर टीआरमाहेश्वरी व मिथलेश डोण्डे सहित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के अधिकारी-कर्मचारियों ने शामिल होकर सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.