scriptसंवेदनशीलता व तत्परता से काम कर रही पुलिस : भोजराज पटेल | cg news | Patrika News

संवेदनशीलता व तत्परता से काम कर रही पुलिस : भोजराज पटेल

locationरायपुरPublished: Dec 01, 2020 04:21:21 pm

Submitted by:

Gulal Verma

महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध रोकने चलेगा जागरुकता अभियान

संवेदनशीलता व तत्परता से काम कर रही पुलिस : भोजराज पटेल

संवेदनशीलता व तत्परता से काम कर रही पुलिस : भोजराज पटेल

गरियाबंद। जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे गंभीर मामलों में पुलिस संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। गरियाबंद जिले में पुलिस टीम सजगता के साथ काम कर रही है, जिससे अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, वन्य जीव तस्कर, हीरा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
इस माह महिला संबंधी अपराधों में 34 प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। 27 आरोपियों को जमानती अपराध होने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर चालान पेश किया गया। महिला विरुद्ध अपराध की निगरानी पुलिस मुख्यालय रायपुर के महिला विरुद्ध अपराध सेल से भी निगरानी की जाती है। कार्रवाई मेंं विलंब होने पर मुख्यालय से अलर्ट जारी किया जाता है। गरियाबंद जिले में अभी तक महिला विरुद्ध अपराधों में सभी कार्यवाहिया समय पर हो रही है। गुम इंसान के दस्तायाबी के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया ह। जिसमें लॉकडाउन के कारण अन्य शहरों व अन्य राज्यों में पुलिस टीम नहीं जा पा रही थी, जिस कारण दस्तयाबी में कमी आई थी। लॉकडाउन खुलने के बाद टीम गठित कर दस्तयाबी के विशेष प्रयास किए गए, जिससे इस वर्ष अभी तक कुल 184 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है। जिसमें 2 बालक, 33 बालिका, 43 पुरुष, 106 महिलाओं की दस्तयाबी शुमार है।
जिले में गंभीर अपराध तथा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियत्रंण के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा विशेष अभियान चलाने थाना प्रभारियों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर आरोपियों की धरपकड़ कर चालानी कार्रवाई समय पर की जा रही है। गंभीर मामलों में टीम गठित कर विवेचना की जा रही है। मामला का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है। विगत दिनों महिला संबंधी अपराधों का निकाल के लिए विशेष अभियान चलाकर लगातार आरोपियों की विधिसम्मत गिरफ्तारी कर जेल दाखिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो