रायपुर

त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पर्याप्त पानी नहीं

मकर संंक्रांति पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु हुए निराश, प्रशासन को कोसा

रायपुरJan 15, 2021 / 04:52 pm

Gulal Verma

त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पर्याप्त पानी नहीं

नवापारा-राजिम। राजिम के त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर में मकरसंंक्रांति के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोग प्रात: से त्रिवेणी संगम में मकरसंंक्रांति स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए राजिम पहुंचे, लेकिन संगम में नाममात्र पानी, वह भी प्रदूषित होने के चलते अधिकांश लोगों ने स्नान करने से परहेज किया। वहीं, कुछ लोगों ने ना चाहते हुए भी मकर संंक्रांति स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने नदी के प्रदूषित पानी में स्नान किया। इसके बाद लोग संगम के मध्य स्थित भगवान के विश्व प्रसिद्ध मंदिर पहुंचकर पूरी श्रद्धा से श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त करते रहे।
विदित हो कि मकर संंक्रांति के दिन संगम, नदी-तालाबों में स्नानकर भगवान का दर्शन करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से मनुष्य के लिए मृत्यु के बाद स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं। इस बात से भलीभांति वाकिफ होने के बाद भी जल संसाधन विभाग ने नदी में मौजूद प्रदूषित पानी को बहाकर नया पानी भरने की व्यवस्था नहीं कर पाई और ना ही राजिम व नवापारा के कथित जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई जहमत उठाई। शायद ऐसी ही उदासीनता के चलते कभी इलाहाबाद के संगम के बराबर महत्व रखने वाला राजिम का त्रिवेणी संगम आज अपनी अहमियत खोता जा रहा है। अगर इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में राजिम का त्रिवेणी संगम अपनी अहमियत पूरी तरह खो देगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.