scriptराजिम माघी पुन्नी मेला में बनाया गया है विशाल डोम | cg news | Patrika News

राजिम माघी पुन्नी मेला में बनाया गया है विशाल डोम

locationरायपुरPublished: Mar 04, 2021 04:49:46 pm

Submitted by:

Gulal Verma

दर्शनार्थियों के रुकने की उचित व्यवस्था, मिल रही सराहना

राजिम माघी पुन्नी मेला में बनाया गया है विशाल डोम

राजिम माघी पुन्नी मेला में बनाया गया है विशाल डोम

राजिम। 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला में दर्शनार्थियों रुकने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थित व उचित व्यवस्था की है। इसके तहत विशाल डोम का निर्माण किया गया है। धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं वदर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह डोम बनाया गया है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और युवा रात्रिकालीन कार्यक्रम देखने के लिए आते है, जो आसपास के गांव के होते हैं। आने-जाने के लिए कोई साधन न होने पर उन्हें चिन्ता न हो, इसलिए समय.-समय पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने जो डोम बना हुआ वहां घोषणा की जाती है कि रात के समय यहां विश्राम कर सकते हंै।
पांडुका से मेला घूमने आए साहू परिवार की जानकी बाई, श्यामबाई साहू, पार्वती, भारती साहू ने बताया कि हम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को लिए सुबह से आए हैं। मंदिर दर्शन के पश्चात हमें यह चिन्ता हो रही थी कि हम शाम तक क्या करें तो यही के जनप्रतिनिधियों रतीराम साहू, विकास तिवारी ने बताया कि आप डोम में जाकर कुछ देर तक विश्राम कर सकते है। हम सभी यहंा विश्राम करने के पश्चात मेला घुमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखें और हमारे रहने ठहरने की चिन्ता दूर हो गई। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस प्रकार दूर-दराज के लोगों के लिए बनाया गया डोम की व्यवस्था प्रशंसनीय और सराहनीय है।

ट्रेंडिंग वीडियो