रायपुर

बिना मास्क पहने बैठक में पहुंचे 6 अधिकारियों पर लगाया गया 100-100 रुपए का जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कलेक्टर हुए सख्त

रायपुरMar 05, 2021 / 04:50 pm

Gulal Verma

बिना मास्क पहने बैठक में पहुंचे 6 अधिकारियों पर लगाया गया 100-100 रुपए का जुर्माना

बलौदा बाजार। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिले में बीते कई माह से सामान्यजनों के साथ ही साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के कोरोना गाइडलाइन का पालन ना किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही है। शिकायत है कि जिन अधिकारियों को जिले में कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है, उनके द्वारा तथा उनके कार्यालय में ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन नहीं होता है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को जिलाधीश की बैठक में भी मास्क नहीं पहनकर पहुंचे ऐसे 6 अधिकारियों पर कलेक्टर की गाज गिरी तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया।
मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपए का जुर्माना लिया गया। दरअसल, कलेक्टर गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। जिले के गोठान के कामकाज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नजर मास्क नहीं लगाने वाले अफसरों पर पड़ी। बैठक में उपस्थित छह अफसर बिना मास्क पहने पाए गए। कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क धारण नहीं करने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपए का जुर्माना स्वरूप चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश भी दिए।

Home / Raipur / बिना मास्क पहने बैठक में पहुंचे 6 अधिकारियों पर लगाया गया 100-100 रुपए का जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.