scriptपांच दिन में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव, नगर में दहशत का माहौल | cg news | Patrika News

पांच दिन में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव, नगर में दहशत का माहौल

locationरायपुरPublished: Apr 10, 2021 04:10:06 pm

Submitted by:

Gulal Verma

सांस लेने में तकलीफ होने पर किया जा रहा रायपुर रेफर, लॉकडाउन शुरू होने से सडक़ों पर पसरा सन्नाटा

पांच दिन में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव, नगर में दहशत का माहौल

पांच दिन में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव, नगर में दहशत का माहौल

नवापारा राजिम। नगर में कोरोना ने कहर ढाया हुआ है। बीते पांच दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। शुक्रवार को नगर में 25 पॉजिटिव पाए गए हंै, जिसमें दो परिवार में तो कहर ही ढा दिया है। एक परिवार में 4 व्यक्ति व दूसरे परिवार में 5 व्यक्तिपॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है, उन्हें रायपुर रेफर किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर मे मिले कोरोना पॉजिटिव में वार्ड न.1, 3, 5, 14, 18 और 21 मे एक-एक व्यक्ति, वार्ड नं. 7 में 4, वार्ड नं.9 में 2, वार्ड नं. 13 में 6, वार्ड नं. 16 में 4,और वार्ड नं. 20 में 3 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार संध्या 6 बजे से 19 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नियत्रित होने की संभावना है।
लॉकडाउन को देखते हुए शुक्रवार को नगर के गरियाबंद, धमतरी जिले से वाले मार्ग को बैरियर लगाकर पुलिस मुस्तैदी से डट गई है। सोमवारी बाजार पुल के पास, राजिम पुल के पास बैरियर लगाए गए हैं। वहीं, कुरूद से दुलना-नवापारा आने वाले मार्ग पर पेट्रोलिंग गाड़ी चलेगी। आने जाने वालों को मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को रोककर अंतिम चेतावनी देते हुए व अनावश्यक घूमने वालों को वापस लौटा दिया गया। वहीं, नेहरू घाट से राजिम जाने वाले अस्थायी मार्ग को गड्ढा कर बाधित कर दिया गया है। वहीं, इंदिरा मार्केट से राजिम जाने वाले एनिकट मार्ग पर भी पुलिस की निगाह है।
थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार नेेे कहा कि सडक़ पर अनावश्यक घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो