scriptमुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित 14 दुकानों में कब्जाधारियों कराया गया मुक्त | cg news | Patrika News

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित 14 दुकानों में कब्जाधारियों कराया गया मुक्त

locationरायपुरPublished: Apr 11, 2021 04:10:04 pm

Submitted by:

Gulal Verma

हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित 14 दुकानों में कब्जाधारियों कराया गया मुक्त

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित 14 दुकानों में कब्जाधारियों कराया गया मुक्त

बलौदा बाजार। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2012 के पूर्व पुराने काष्ठागार के समीप निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की 14 दुकानों में अवैध रूप से काबिज कब्जाधारियों से दुकानों को कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका द्वारा ताला लगाने व अधिपत्य में लेने की कार्रवाई की गई। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी किए गए याचिका बुधराम व अन्य बनाम छग शासन निर्णय 8 अप्रैल 2021 के परिपालन व निर्देश व आदेश के अनुरूप की गई कार्रवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल, तहसीलदार गौतम सिंह व पुलिस विभाग की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कब्जाधारियों को दिए गए नोटिस उपरांत दूसरे दिवस कार्रवाई करते हुए 9 वर्षों से कब्जा में रहे दुकानदारों से 2 घंटे में कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका ने अपना ताला लगाकर दुकानों को अपने अधिपत्य में ले लिया।
रोस्टर प्रणाली से किए गए लाटरी पद्धति से नगर के आवेदकगणों को उक्त दुकानें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार के कक्ष में 28 अप्रैल 2012 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महिला वर्ग व सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को नियम अनुसार प्रदान की गई थी। जिस पर आपत्ति करते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा आवंटन के पूर्व ही कब्जा में कर दुकानदारी करते रहें व न्यायालय में याचिका लगाकर अवैध रूप से दुकान में काबिज रहें। वास्तविक दुकानों के आबंटन प्राप्तकर्ता व शासन द्वारा ;नगर पालिकाद्ध लगातार चले न्यायालयीन कार्यवाही पश्चात् उच्च न्यायालय द्वारा दुकानदारों के पक्ष में फैसला देते हुए अवैध रूप से कब्जाधारियों से दुकान खाली कराने व कब्जा अवधि का किराया वसूल करने का निर्णय की प्रति सौंपी गई।
नगर पालिका द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानदारों से दुकानों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर वास्तविक हितग्राहियों को दुकान सौंपने सूचना पत्र जारी की गई। कब्जाधारियों से दुकानों को खाली कराए जाने के दौरान तहसीलदार गौतम सिंह, पटवारी तेजपाल दुबे, ऋतुराज साहू, टीकाराम यादव, पुलिस विभाग के एसआई कुर्रे व अन्य पुलिस विभाग वं राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक हरीश कुमार साहू, सग्रनि शतेन्द्र सिन्हा, प्रसून शर्मा, राजेश यादव, भुवनेश्वर साहू, किशोर यादव, कैलाश सोनी, सालिक राम वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो