scriptरेलवे स्टेशन में 177 यात्रियों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव | cg news | Patrika News

रेलवे स्टेशन में 177 यात्रियों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव

locationरायपुरPublished: Apr 16, 2021 04:00:04 pm

Submitted by:

Gulal Verma

दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के दिए गए निर्देश

रेलवे स्टेशन में 177 यात्रियों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव

रेलवे स्टेशन में 177 यात्रियों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव

भाटापारा। रेलवे स्टेशन में बाहर से आ रहे यात्रियों की कोरोना की जांच जा रही है। लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को रेलवे स्टेशन में 177 लोगों के सैंपल लिए गए और एंटीजन जांच की गई, जिसमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस प्रकार ट्रेनों से आने वालों की वजह से ही संक्रमण का फैलाव हो रहा है, ऐसा कहना कोई गलत नहीं होगा। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन लोगों को मौके पर ही दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि लगातार ट्रेनों का आना-जाना जारी है और प्रतिदिन ट्रेनों के चलने की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। इस बार जो कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है उसका ना जाने क्यों फैलाव तेजी से हो रहा है। पहले शहर के लोग इससे संक्रमित हो रहे थे जबकि आप गांव के लोग भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है। भाटापारा ब्लॉक में पांच स्थानों पर कोरोना सैंपल लिए जाकर उनकी जांच की जा रही है। गुरुवार को कोई 616 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 151 लोग संक्रमित मिले। प्रतिदिन भाटापारा ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 258 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 93 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपानिया में 80 लोगों का सैंपल लिया गया। उसमें से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन में कुल 177 लोगों की एंटीजन जांच की गइ, जिसमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपाल में 25 लोगों की जांच की गई। उसमें से 7 लोग संक्रमित मिले हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में 70 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार गुरुवार को भाटापारा में 151 लोग संक्रमित मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो