scriptखतरों के खिलाड़ी हमारे कोरोना वारियर्स | cg news | Patrika News

खतरों के खिलाड़ी हमारे कोरोना वारियर्स

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2021 03:51:52 pm

Submitted by:

Gulal Verma

सेवाभावी फ्रंटलाइन वारियर्स मनोज को सलाम

खतरों के खिलाड़ी हमारे कोरोना वारियर्स

खतरों के खिलाड़ी हमारे कोरोना वारियर्स

बलौदा बाजार। औसत कद-काठी के मनोज भले साधारण दिखाई प्रतीत हों, पर हौसला बहुत ऊंचा रखते हैं। बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के सिविल अस्पताल भाटापारा में मनोज कुमार साहू साल 2017 से राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में मेडिको लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर रहे हैं। मनोज देश के लाखों कोरोना वारियर्स की तरह अपनी सेवा प्रथम पंक्ति में दे रहे हैं। मई-जून की गर्मी में पीपीई किट पहन कर गांव-गांव घूम कर क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों का सैंपल लेना, साथ ही देर रात्रि रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों को लेकर आती गाड़ी से उतरे नागरिकों की जांच में मनोज लगे रहे।
मनोज मूलत: रायपुर के रहने वाले हैं। गत वर्ष जिस समय देश में कोरोना की लहर तेज होनी शुरू हुई, उन्होंने अपने कार्य और संक्रमण के खतरे को देखते हुए अपनी गर्भवती पत्नी को घर भेज दिया और खुद जुट गए कर्तव्य पालन में। गत वर्ष अप्रैल में मनोज के घर में एक नए मेहमान के रूप में बेटे का आगमन हुआ। अपने कर्तव्यों के निर्वहन को समर्पित मनोज अपने नवजात शिशु से अच्छे से मिल भी ना सके। अक्टूबर 2020 में मनोज स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए, लेकिन वृद्ध माता-पिता और घर के लोगों की घबराहट को ध्यान में रख उन्होंने यह बात पत्नी के अतिरिक्त घर में किसी को नहीं बताई और 14 दिन घर पर रहे और ठीक होकर पुन: अपने काम पर लग गए। इस पेशे में खतरे की जब बात कही जाती है तब मनोज स्वयं को ‘खतरों का खिलाड़ी’ कह कर जोर से हंस पड़ते हैं और उठ के पीपीई किट पहनने चल देते हैं। मनोज उन्हीं प्रथम पंक्ति कोरोना वारियर्स में से एक हैं जो निष्काम कर्म में लगे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो