scriptप्रतिबंधित दवाइयों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार | cg news | Patrika News

प्रतिबंधित दवाइयों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: May 14, 2021 04:17:40 pm

Submitted by:

Gulal Verma

696 स्पासमो प्रोक्सिवों प्लस व 432 स्पास ट्रासकैन प्लस जब्त

प्रतिबंधित दवाइयों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाइयों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार। सिटी कोतवाली पुलिस बलौदा बाजार ने गुरुवार को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 696 नग स्पासमो प्रोक्सिवों प्लस व 432 नग स्पास ट्रासकैन प्लस लगभग 9 हजार रुपए की प्रतिबंधित दवा जब्त की गई है। तीनों आरोपी बलौदा बाजार रामसागरपारा व भैंसापसरा के निवासी हैं, जो नशीली दवाइयों को कम रेट में लाकर 5 गुना अधिक दाम पर बेचते थे। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 22 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत रिमांड में लेकर जेल भेजा गया है। नगर में पूर्व में भी कई बार पुलिस विभाग द्वारा नशीली दवाओं, कैप्सूल बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है, परंतु प्रत्येक बार आरोपी इन नशीली गोलियों को कहां से खरीदकर लाते हैं, इसे बताने में पुलिस विभाग फेल होती है। जो पुलिस विभाग की बड़ी चूक है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 12 मई को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बलौदा बाजार में रामसागर तालाब मंदिर के पास गोविंद सिंह चौहान, शैलेंद्र डोंगरे, गणेश कुमार यादव नाम के व्यक्ति बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को अवैध रूप से लेकर आए हैं और ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर को साथ लेकर मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर मौके पर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 54 स्ट्रीक कुल 432 नग कैप्सूल (कीमत लगभग 9 हजार रुपए) बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ 22 ख, एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो