scriptदो वर्ष के बच्चे के साथ कमार परिवार पेड़ के नीचे कर रहा गुजर-बसर | cg news | Patrika News

दो वर्ष के बच्चे के साथ कमार परिवार पेड़ के नीचे कर रहा गुजर-बसर

locationरायपुरPublished: May 16, 2021 03:44:38 pm

Submitted by:

Gulal Verma

आगजनी से मकान खाक होनेे से आई मुसीबत

दो वर्ष के बच्चे के साथ कमार परिवार पेड़ के नीचे कर रहा गुजर-बसर

दो वर्ष के बच्चे के साथ कमार परिवार पेड़ के नीचे कर रहा गुजर-बसर

गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति कमार परिवार के लिए विशेष योजना चलाकर उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर कमार विकास अभिकरण को करोड़ों रुपए का आबंटन दे रही है। लेकिन धरातल पर देखा जाए तो ये योजनाएं उन तक पहुंच नहीं पा रही या केवल फाइल में ही उन योजनाओं को चलाकर विभागीय अधिकारी अपना फर्ज निभा रहे हैं। ुिजससे कमार जाति के लोग निरीह होकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक परिवार गरियाबंद ब्लाक के ग्राम दर्रीपारा में झाड़ के नीचे पंद्रह दिनों से अपने दो वर्ष के बच्चे को लेकर जीवनबसर कर रहा है।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम दर्रीपारा पंचायत के अंतर्गत वर्षों से निवासरत कमार परिवार जिसमें चैतराम कमार, उसकी पत्नी समारी बाई और उनके दो वर्ष का बच्चा जिस मकान में निवास करते थे, वह पिछले पंद्रह दिनों पहले अज्ञात कारणों से जल गया। उसके बाद वे परिवार एक झाड़ के नीचे प्रश्रय लिए और उसी के नीचे अपना गुजर बसर कर रहा है। वहीं उनका न राशन कार्ड है न ही उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ही मिला है। जिसके चलते आज वे बेघर होकर अपना जीवन यापन लकड़ी बेचकर कर रहे हैं। वहीं जिस दिन उनका लकड़ी बिक जाता है उस दिन उनके घर में खुशियां रहती हंै और लकड़ी न बिकने पर भगवान भरोसे रहते हंै। जबकि महिला अभी वर्तमान में गर्भ से भी है। ऐसे समय में उनका देखभाल जरूरी है। इस समय वो महिला के पास खाने और रहने के लाले है। हालांकि समय-समय पर पंचायत द्वारा उन्हें गुजर-बसर करने चावल दिया जाता है। लेकिन चावल के अलावा भी लोगों को और भी दैनिक उपयोग के सामान की जरूरत पड़ती है। इस ओर शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।
वर्जन
समय- समय पर चावल दिया जाता है। एक सप्ताह के अंदर उस परिवार को अस्थायी मकान रहने के लिए दिया जाएगा।
– शंकर नेताम, सरपंच प्रतिनिधि, दर्रीपारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो