scriptजिले की संयुक्त टीम ने 6 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू | cg news | Patrika News

जिले की संयुक्त टीम ने 6 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू

locationरायपुरPublished: Jun 16, 2021 04:08:24 pm

Submitted by:

Gulal Verma

बच्चों से घरेलू, ढाबों, रेस्टोरेंट, कारखाने व होटलों, दुकानों में काम ना कराएं

जिले की संयुक्त टीम ने 6 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू

जिले की संयुक्त टीम ने 6 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू

गरियाबंद। बालश्रम निषेध दिवस 12 जून के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग व चाइल्ड लाइन 1098 गरियाबंद के संयुक्त टीम द्वारा 11 जून से 14 जून 2021 तक जिले के 5 विकासखंड. गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर, देवभोग के घरेलू ढाबों, रेस्टोरेंट, कारखाने व होटलों में बालश्रम रेस्क्यू की छापामार कार्रवाई की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगरानी एक्का के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के निगरानी में गठित संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम रेस्क्यू के दौरान गरियाबंद विकासखंड में 2 बालश्रमिक, फिंगेश्वर विकासखंड में 2 बाल श्रमिक, छुरा विकासखण्ड 2 बालश्रमिक अन्य स्थानों में कार्यरत पाए गए। इस प्रकार कुल 6 बालकों को रेस्क्यू के दौरान कार्य में संलिप्त पाया गया। इन बाल श्रमिकों को संयुक्त टीम द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 व आदर्श नियम 2016 के अनुरूप जिले में न्यायिक पीठ के रूप में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, देखभाल विषय पर गठित बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
बच्चों का परामर्श उपरान्त बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों की आवश्यकतानुसार उनके सुरक्षा, संरक्षण, देखभाल किया जाएगा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार बालश्रम रेस्क्यू के दौरान जिले से गठित टीम द्वारा नियोक्ता को समझाइश देते हुए बच्चों से घरेलू ढाबों, रेस्टोरेंट, कारखाने वं होटलों, दुकानों में कार्य नहीं कराए जाने के लिए कहा गया, जिसमें उनके द्वारा सहमति व्यक्त की गई है। यदि नाबालिग बालकों से कार्य लिया जाएगा तो बालश्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जावेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे की जानकारी दी गई है। संचालकों को बालश्रम न कराने तथा संस्थान मे बालश्रमिक कार्यरत नहीं है, का स्लोगन संस्थान मे अनिवार्यत: चस्पा करने को कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो