scriptबढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों ने बनाई मानव श्रृंखला | cg news | Patrika News

बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों ने बनाई मानव श्रृंखला

locationरायपुरPublished: Jun 22, 2021 04:02:10 pm

Submitted by:

Gulal Verma

केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों ने बनाई मानव श्रृंखला

बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिकों ने बनाई मानव श्रृंखला

भाटापारा। बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने बलौदाबाजार जिला इकाई के शिवसैनिकों ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में भाटापारा के सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, महतारी चौक, सिटी सेंटर आदि प्रमुख जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार होश में आओ, बढ़ती महंगाई कम करो, गरीबों को राहत देना ही होगा, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाने का तेल का दाम कम करना होगा, जैसे नारे लगाए।
तख्तियों को दिखाते हुए एक लाइन में खड़े होकर मानव श्रंृखला बनाकर प्रदर्शन किया। चौक-चौराहों में नुक्कड़ सभा लेकर अपनी बात रखते हुए जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरण साहू, भिखम यदु ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों को मारने पर तुली है। पहले ही लोग नोटबंदी, जीएसटी से परेशान तो थे ही कि कोरोनाकाल ने तो पूरा हिला कर रख दिया। अब दिन- प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं। जिससे आमजनों का जीना दूभर हो गया है। अगर यह महंगाई कम नहीं हुई तो लोग बेघर होकर सडक़ पर आ जाएंगे। केन्द्र सरकार जल्द महंगाई कम करें, अन्यथा जनहित में शिवसेना उग्र आंदोलन करने मजबूर होगी।
प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष यदु, महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, जिला सचिव मुकेश साहू, ईश्वर प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर, ब्लाक अध्यक्ष रोहित देवांगन, उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, नगर अध्यक्ष डुपेश देवांगन, राकेश यादव, गोमेश समुंदे, हितेश्वर कलियारी, सूरज करिया, नोहर पाल, राजेन्द्र वर्मा, टीकाराम पाल व अन्य शिवसैनिक शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो