scriptवाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत | cg news | Patrika News

वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2021 03:47:27 pm

Submitted by:

Gulal Verma

प्राथमिक शाला सुंदरी में पदस्थ थी

वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

पलारी। पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोदवा के पास बुधवार सुबह साढ़े दस बजे चारपहिया वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जर्वे निवासी शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके दो पुत्र मामूली रूप से घायल हो गए। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला सुंदरी में पदस्थ शिक्षिका कमला कुर्रे पति रमेश कुर्रे अपने गांव जर्वे से पलारी विकासखंड शिक्षा कार्यालय स्कूली काम के लिए स्कूटी क्रमांक सीजी 04 टी 7559 से पलारी आ रही थी। इसी दरमियान कोदवा यूको बैंंक के पास एक वाहन (छोटा हाथी) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं उसके दो पुत्रों को मामली चोट आई है। स्कूटी मृतक का पुत्र नितेश कुर्रे चला रहा था, जबकि बीच में उनका दूसरा पुत्र जय कुर्रे बैठा हुआ था। स्कूटी की आखिरी सीट पर शिक्षिका बैठी हुई थी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शिक्षक संघ ने शिक्षिका की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ के सदस्यों ने बताया कि कमला कुर्रे सरल स्वभाव की नेकदिल इंसान थी। वे कुछ दिन पहले ही कैँसर से विजय पाकर स्वस्थ होकर लौटी है। उनका असमय जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संकुल समन्वयक विक्रम राय, प्राचार्य अशोक वर्मा, सहपाठी पवन मांडले, एबीईओ सतीष माहेश्वरी, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, ब्लाक अभिषेक महोबे, प्रवक्ता हेमलाल साहू आदि संघ के सदस्य शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो