scriptकोरोना से मृत समाजजनों के परिजनों का सहयोग करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी | cg news | Patrika News

कोरोना से मृत समाजजनों के परिजनों का सहयोग करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2021 03:55:11 pm

Submitted by:

Gulal Verma

पटेल समाज की अनुकरणीय पहल, 32 परिवारों की मदद

कोरोना से मृत समाजजनों के परिजनों का सहयोग करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी

कोरोना से मृत समाजजनों के परिजनों का सहयोग करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी

गरियाबंद। पटेल समाज में प्रदेश, राज व जिला के नेतृत्व में समाज में कोरोना से मृत समाजजनों के परिजनों को सहयोग राशि देने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक प्रदेशभर के 32 गरीब परिवारों की मदद कर चुके हैं। उनको प्रदेश संगठन द्वारा 5000 रुपए की राशि तथा राजिम राज द्वारा प्रत्येक परिवारों को 2000 रुपए की राशि दी जा रही है। इसी क्रम में राजिम राज के स्व. जेठू पटेल व स्व. कमलेश पटेल जो कोरोना से मृत हो चुके हंै, उनको छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल, प्रदेश संरक्षक टी. आर. पटेल, प्रदेश सलाहकार एन. के . पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर पटेलए राज अध्यक्ष बृजलाल पटेल, प्रदेश महामंत्री तेजराम पटेल, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, प्रशासनिक राज अध्यक्ष नारायण पटेल, सचिव विनोद पटेल, संरक्षक रोशन पटेल, कैलाश पटेल, सलाहकार फिरंगी पटेल, सुखराम पटेल, अंकेक्षक देवसिंग पटेल, तहसील अध्यक्ष संतोष पटेल, बसंत पटेल, उपाध्यक्ष नारायण पटेल, गनपत पटेल, सलाहकार गेंदलाल पटेल, राज कोषाध्यक्ष आशाराम पटेल, कार्यालय सचिव भुखन पटेल, दामोदर पटेल, हेमसिंग पटेल, अशोक पटेल आदि के द्वारा कोरोना से मृतक के परिवार को 14 हजार की राशि भेंट की गई।
उक्तअवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में व्याप्त है और इस भीषण महामारी में हम बहुत से अपनो को खोये हंै। उनकी पूर्ति हम कभी नहीं कर पाएंगे। यह समय विपरीत परिस्थिति में धैर्य के साथ सावधनी रखकर कोरोना महामारी से निपटने का समय है। आज हमारे समाज द्वारा कोरोना से मृतको के परिवारों को सहयोग राशि देना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। यह सहयोग बहुत बड़ी नहंी है, लेकिन समाज द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि इस दुख की घड़ी या विषम परिस्थिति के कोई भी समाज का व्यक्ति अकेला नहीं है, वर्ना पूरा समाज उनके साथ है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब हमारा समाज रोटी-बेटी के साथ-साथ रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यो में अपनी भागीदारी निभा रहा है। कोरोना काल में लगातार सूखा राशन बाटना, नि:शुक्ल सब्जी वितरण करना, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करना, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिऐ कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम करना, समाज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना, साथ ही प्रत्येक कोरोना से मृत व्यक्तियों के नाम से पीपल का पौधा लगवाने के लिए आह्वान करना समाज का सराहनीय पहल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो