scriptराजिम विस के भगीरथ पंडित श्यामाचरण शुक्ला की मूर्ति उपेक्षित | cg news | Patrika News

राजिम विस के भगीरथ पंडित श्यामाचरण शुक्ला की मूर्ति उपेक्षित

locationरायपुरPublished: Jul 11, 2021 03:50:40 pm

Submitted by:

Gulal Verma

देखरेख के अभाव में शुक्ला चौक पर स्थापित मूर्ति की हो रही दुर्दशा

राजिम विस के भगीरथ पंडित श्यामाचरण शुक्ला की मूर्ति उपेक्षित

राजिम विस के भगीरथ पंडित श्यामाचरण शुक्ला की मूर्ति उपेक्षित

राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र के भगीरथ व तत्कालीन मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे विधायक अमितेश शुक्ला के पिता पंडित श्यामाचरण शुक्ला की प्रतिमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्ला चौक पर लगी हुई है। इस विशालकाय प्रतिमा का अनावरण वर्ष 2013 में किया गया था। 8 सालों के अंतराल के बाद वर्तमान में मूर्ति कई जगह से खंडित हो चुकी है। पांव के अंगूठे गायब दिख रहे हैं तो दाहिने हाथ की उंगली टूटी हुई है। कई अनेक जगह मूर्ति क्रेक दिखाई पड़ रही है। इसकी रखरखाव नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हुई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने इस प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उस समय किसी की नजर जर्जर हो रहे प्रतिमा पर नहीं पड़ी। समाचार कवरेज के लिए निकले इस संवाददाता की नजर एकाएक इस प्रतिमा पर पड़ी और उन्होंने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। ज्ञातव्य हो कि पंडित श्यामाचरण शुक्ला मध्यप्रदेश के एक बार नहीं, बल्कि तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राजिम विधानसभा का नाम देशभर में चर्चित कर दिया। इन्होंने वर्ष 1969 में पहली बार मुख्यमंत्री बने तब सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया तथा राजिम विधानसभा क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाकर भगीरथी बने। इनके पिता पंडित रविशंकर शुक्ला मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने तथा भाई विद्याचरण शुक्ल केंद्र के मंत्रिमंडल में गृह, जेल, विदेश, जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय में काम किया तथा पुत्र अमितेश शुक्ल छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रथम पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री बने। वर्तमान में वे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक बने हुए हैं। अमितेश के अथक प्रयास से इस चौक का नाम पंडित श्यामाचरण शुक्ला के नाम पर रखा गया और अब उनकी प्रतिमा का खंडन होना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, मूर्तियों की रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होना प्रशासन की उदासीनता को जाहिर करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो