scriptसावन की झड़ी से जनजीवन प्रभावित, लोग घरों में दुबके रहे | cg news | Patrika News

सावन की झड़ी से जनजीवन प्रभावित, लोग घरों में दुबके रहे

locationरायपुरPublished: Jul 29, 2021 03:41:59 pm

Submitted by:

Gulal Verma

बाजारों में भीड़ नदारद, सडक़ों पर ट्रैफिक कम

सावन की झड़ी से जनजीवन प्रभावित, लोग घरों में दुबके रहे

सावन की झड़ी से जनजीवन प्रभावित, लोग घरों में दुबके रहे

भाटापारा। सावन की पहली झड़ी मंगलवार को देखने को मिली। मंगलवार सुबह से क्षेत्र में जो बारिश शुरू हुई वह पूरे दिन होती रही। रात भर पानी गिरता रहा और बुधवार को भी रुक-रुक कर दिनभर बारिश होती रही। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। वहीं, बाजार-हाट में भी असर देखने को मिला। लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई। उमस पूरी तरह से गायब हो गई है। इस बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। सडक़ों पर अपेक्षाकृत ट्रैफिक काफी कम रहा। लोग रेनकोट पहनकर अथवा छाता लेकर ही घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए हैं। ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है।
कृषि कार्य में आएगी तेजी
काफी दिनों से पानी नहीं गिरने की वजह से किसानों के चेहरे लगभग मुरझा चुके थे, जो अब सोमवार, मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के बाद पुन: खिल उठे हैं। अब बारिश के रुकते ही खेती किसानी के काम में काफी तेजी आने की संभावना व्यक्त की गई है। किसान अब बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र में बियासी और रोपाई का कार्य काफी पिछड़ चुका था, लेकिन अब पानी गिरने के बाद इस काम में तेजी आएगी। पानी गिरने के पूर्व किसानों को काफी घबराहट थी। कृषि अधिकारी बी. एन. वर्मा ने बताया कि पानी नहीं गिरने की वजह से खेतों में दरारें पडऩे लग गई थी और किसान काफी निराश हो गए थ,े परंतु अभी लगातार दो दिनों की बारिश के बाद अब खेती के कामों में तेजी आ जाएगी। बियासी और रोपाई का कार्य तेजी के साथ शुरू हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो