scriptगरियाबंद जिले के 1324 स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव | cg news | Patrika News

गरियाबंद जिले के 1324 स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

locationरायपुरPublished: Aug 03, 2021 03:22:22 pm

Submitted by:

Gulal Verma

16 माह बाद खुले स्कूल, उमंग व उत्साह से पहुंचे बच्चे

गरियाबंद जिले के 1324 स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

गरियाबंद जिले के 1324 स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

गरियाबंद। लगभग 16 माह पश्चात जब स्कूल के दरवाजे सोमवार को खुले तो बच्चे उमंग और उत्साह के साथ स्कूल में प्रवेश किए। जिले में सोमवार को 1324 स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। साथ ही पांच विकासखंडों में शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से बच्चे कक्षाओं में दाखिल हुए। गरियाबंद के बालक प्राथमिक शाला परिसर में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को क्षेत्रीय विधायक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें देकर प्रवेश दिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवाचारी सोच से अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नींव रखा गया है। गरीब माता-पिता जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम और बड़े निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज इंग्लिश भाषा सबकी जरूरत बन गई है। उच्च शिक्षा जैसे आईआईटी, एमबीए और प्रशासनिक सेवाओं के लिए यह आवश्यक है। अब हमारे गांव के गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढक़र अपने सपने पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के विकास के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। शाला परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, पार्षद व स्थानीय जनप्रतिनिधि देवकरण मरकाम, प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इन स्कूलों में 1840 बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि बेहतर संचालन के लिए आधुनिक लैब और लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं भी इन स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा। अधोसंरचना विकास भी तेजी से पूर्ण कराए जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के बाद शिक्षकों की संविदा भर्ती भी स्कूलों में किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करते हुए बच्चे ऊंचे पदों पर पहुंचे और समाज का नाम रोशन करें।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि जिस स्कूल में हमने हिंदी मीडियम की पढ़ाई की, आज वो इंग्लिश मीडियम बन गया है। उन्होंने कहा कि वे अपने अध्यक्ष निधि से एक वाटर कूलर, मास्क और सेनिटाइजर स्कूल को उपलब्ध कराएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने कहा कि जिले के कुल 1674 स्कूलों में 1324 स्कूल आज खुल रहे हैं। यहां प्राथमिक शाला तथा कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। पालकों की सहमति और शासन की नीति के बाद ही स्कूल खोला जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को पका हुआ भोजन भी मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो