scriptजंगल की अवैध कटाई करने के 9 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल | cg news | Patrika News

जंगल की अवैध कटाई करने के 9 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2021 04:41:24 pm

Submitted by:

Gulal Verma

बफर जोन इंदागांव वन परिक्षेत्र का मामला

जंगल की अवैध कटाई करने के 9 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जंगल की अवैध कटाई करने के 9 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इंदागांव में वन विभाग की टीम ने जंगल के भीतर अवैध रूप से कीमतों मिश्रित प्रजाति के वृक्षों की कटाई करते 9 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को वन विभाग की टीम ने फरसरा बीट के कक्ष क्रमांक 1211 में में घेराबंदी कर धनौरा के 9 लोगों को अवैध रूप से राष्ट्रीयकृत मिश्रित प्रजाति के वृक्षों की कटाई करते हुए पकड़ा है। आरोपियों केनाम चमरु पिता रायसिंग गोंड़ (19), दशरथ पिता अमरसिंग गोंड़ (28), सुनाधर पिता अमरसिंग जाति-गोंड़ (22), कमलुराम पिता कृपाराम गोंड़ (45), नकुलराम पिता कमलु गोंड़ (27), सोभानाथ पिता अर्जुन गोंड़ (51), पंचम पिता दशरथ गोंड़ (40), मन्नुराम पिता दसमु गोंड़ (56) निवासी ग्राम धनौरा व टिकम पिता जगन्नाथ गोंड़ (41) ग्राम, पीपलखुटा, थाना अमलीपदर है। आरेापियों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31, 38(ज्ञ), 39, 51 व 52 तथा माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के स्वीकृति उपरांत लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(1)। तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जहां से आरोपियों को रिमांड पर उप जेल गरियाबंद में दाखिला करवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो