scriptकोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में बढ़ा रुझान, बलौदाबाजार जिले में हर दिन लग रहे 15 हजार टीके | cg news | Patrika News

कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में बढ़ा रुझान, बलौदाबाजार जिले में हर दिन लग रहे 15 हजार टीके

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2021 04:54:27 pm

Submitted by:

Gulal Verma

31 प्रतिशत लोगों को लग चुका है दोनों डोज

कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में बढ़ा रुझान, बलौदाबाजार जिले में हर दिन लग रहे 15 हजार टीके

कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में बढ़ा रुझान, बलौदाबाजार जिले में हर दिन लग रहे 15 हजार टीके

बलौदाबाजार। जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार में काफी तेजी आई है। पिछले पांच दिनों से औसतन करीब 15 हजार टीके प्रतिदिन लग रहे हंै। जिले में कुल 10 लाख 273 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध सोमवार शाम तक 5 लाख 50 हजार 791 लोगों ने टीका लगवाया है जो की लक्ष्य का 55 प्रतिशत है। इसमें से 1 लाख 27 हजार 151 ऐसे लोग हंै जिनका दोनों डोज पूरा हो गया है। इस प्रकार पूरे जिले में 31 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रचार-प्रसार व सेशन साइट बढ़ाने के बाद पिछले पांच दिनों में औसतन 15 हज़ार टीके रोज़ लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसी गति से टीकाकरण के प्रति लोग आगे बढक़र आएंगे तो शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने विकासखंडवार टीकाकरण स्थिति के बारे में बताया कि पहला डोज का प्रतिशत विकासखंड बलौदा बाजार में 27.49 प्रतिशत, भाटापारा 52.72 प्रतिशत, बिलाईगढ़ 44.02, कसडोल 34.40, पलारी 42.13 व सिमगा 56.84 प्रतिशत है। इसमें सिमगा, भाटापारा ब्लॉक में अभी तक आधे से अधिक लोगों ने प्रथम डोज लगवा ली है, जबकि बलौदाबाजार इस मामले में काफी पीछे है।
उन्होंने आगे बताया कि जिले में इस समय 120 साइट टीकाकरण के लिए संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड टीका उपलब्ध है। सोमवार शाम तक जिले में 10 हजार 870 कोविशील्ड व 4 हजार 20 कोवैक्सीन उपलब्ध है। टीका की खपत के अनुसार जिले को इसका आबंटन होता जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के पूर्व कोविड से बचाव के लिए कोविड का टीकाकरण अवश्य लगवाएं। जिन्होंने पहला डोज लगा लिया हो वह निर्धारित समय मे अपना दूसरा डोज अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से लगाएं। अपने वं अपनो की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो