रायपुर

कब्जा हटाने गए नपं अधिकारी पर दुकानदार ने पीछे से किया हमला

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नपं कर्मियों में भारी रोष

रायपुरOct 20, 2021 / 04:45 pm

Gulal Verma

कब्जा हटाने गए नपं अधिकारी पर दुकानदार ने पीछे से किया हमला

भटगांव। भटगांव नगर पंचायत में मेन रोड पर स्थित दुकान से कब्जा हटाने गए नगर पंचायत अधिकारी पर पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जाधारी दुकानदार ने पीछे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल जीप में बिठा लिया। किन्तु मामला पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नगर पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों में भारी रोष है। वहीं, आरोपी दुकानदार ने नपं अधिकारी पर एकपक्षीय कार्रवाई व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
यह है मामला
भटगांव नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए मेन रोड पर स्थित संतोष केसरवानी की दुकान में गए थे। जहां पर पुलिस बल की मौजूदगी में किसी ने नगर पंचायत अधिकारी पर पीछे से हमला कर दिया। वहीं, संबंधित दुकानदार ने नगर पंचायत अधिकारी पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दुकान के मरम्मत के लिए नगर पंचायत में आवेदन दिया था पर अभी तक अनुमति नहीं मिली है, जिसके कारण उन्हें अपनी दुकान बाहर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी द्वारा गाली-गलौज करने की भी बात कही।
ज्ञात हो कि संतोष केसरवानी द्वारा अपनी दुकान के सामने बड़े पैमाने पर सडक़ तक कब्जा किया गया है। कब्जा हटाने के संबंध में नगर पंचायत अधिकारी द्वारा पूर्व में तीन-चार बार नोटिस भी दिया जा चुका है। हर नोटिस के दौरान दुकानदार द्वारा समय मांगने पर समय भी दिया गया है। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नगर पंचायत अधिकारी ने तहसीलदार रूपाली मेश्राम व अनुविभागीय दंडाधिकारी बजरंग दुबे को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा को पुलिस बल मुहैया कराया गया था। किंतु पुलिस बल की मौजूदगी पर संतोष केसरवानी व उसके पक्षकार साथियों ने नगर पंचायत अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार और बहसबाजी करने लगे। इसी बीच कब्जाधारी दुकानदार ने पुलिस बल की मौजूदगी में सीएमओ पर पीछे से हमला कर दिया। जिसे पकड़ कर तत्काल पुलिस ने जीप में बिठा लिया। किंतु अभी तक मामला पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दीनबंधु उईके ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि पूरा मामला पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। उसके बावजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच का बहाना बनाया जा रहा है। प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने व प्रशासनिक अधिकारी पर हाथ उठाने की घटना से नगर पंचायत के अधिकारियों – कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.