scriptविभिन्न मांगों को लेकर जिले के निजी स्कूल बंद रहे | cg news | Patrika News

विभिन्न मांगों को लेकर जिले के निजी स्कूल बंद रहे

locationरायपुरPublished: Oct 26, 2021 04:30:50 pm

Submitted by:

Gulal Verma

निजी स्कूल संचालकों ने रायपुर में दिया एक दिवसीय धरना

विभिन्न मांगों को लेकर जिले के निजी स्कूल बंद रहे

विभिन्न मांगों को लेकर जिले के निजी स्कूल बंद रहे

भाटापारा। अशासकीय विद्यालय संचालक कल्याण संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा के आह्वान पर जिला बलौदा बाजार भाटापारा की सभी प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहे। विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ ने बंद का आयोजन किया था। अशासकीय विद्यालय संचालक कल्याण संघ जिला बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में बलौदा बाजार भाटापारा के लगभग 100 से ज्यादा स्कूल के संचालक साथियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिला समिति से जुड़े हुए लगभग 110 स्कूलों के अलावा अन्य प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने अपनी स्कूल बंद कर धरने और प्रदर्शन का समर्थन किया। रायपुर पहुंच कर अपनी विभिन्न मांगों के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता का समर्थन किया।
बिलाईगढ़ ब्लॉक से लगभग 35 स्कूल संचालक, भाटापारा ब्लॉक से 30 स्कूल संचालक, कसडोल लवन ब्लॉक से 20 स्कूल संचालक, सिमगा ब्लॉक से 20 स्कूल संचालक, बलौदाबाजार ब्लॉक से 20 स्कूल संचालक धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें स्कूल संचालकों की प्रथम मांग शिक्षा अधिकार के तहत पढऩे वाले छात्र- छात्राओं की शासन की तरफ से देय राशि का तत्काल भुगतान किया जाए। स्कूल में चलने वाली बसों के टैक्स माफ किए जाएं। 31 सितंबर के पूर्व तक सारे टैक्स माफ किए जाएं । तीसरी मांग स्कूलों को प्रतिवर्ष मिलने वाली मान्यता जो नियंता 3 वर्ष के लिए दी जाती है उसे प्रशासन द्वारा 1 वर्ष का देकर बार-बार स्कूलों को प्रताडि़त किया जाता है व मान्यता 3 वर्ष के लिए दी जाए। साथ ही कोरोना काल में निजी स्कूल संचालकों को परेशान करने के लिए स्कूल जब बंद थे उस समय स्कूलों की निरीक्षण किया गया था, उस समय स्कूल अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे जिसकी अधिकारियों ने जांच कर स्कूल संचालकों को परेशान करने के लिए विभिन्न पॉइंट बनाकर मान्यता रद्द करने की बात कही, उपरोक्त निरीक्षण को रद्द किया जाए।
धरना स्थल पर उपस्थित लगभग 7000 स्कूल संचालक और शिक्षकों के द्वारा एक स्वर में प्रस्ताव पास किया गया कि 30 सितंबर तक अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो असहयोग आंदोलन कर स्कूलों को क्रमश: लगातार बंद किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव जैन के साथ 26 जिलों के जिला अध्यक्षों ने प्रशासन को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। धरना में भाटापारा बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रीति तामहने, कोषा अध्यक्ष विश्वंभर साहू, जिला सदस्य राकेश साहू, संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष अखिलेश्वरी शुक्ला, संतोष तिवारी, भाटापारा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉक्टर बी. राघव राव. विशंभर साहू. अरुणा शुक्ला, रेखा सेन,रौनक मूंदड़ा, तंजीव अरोरा, भानु प्रसाद वर्मा आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो