script

बिना लाइसेंस संचालित क्लीनिक सील, दवाइयां जब्त

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2021 09:50:38 pm

Submitted by:

Gulal Verma

पुरगांव के आस्था क्लीनिक पर संयुक्त प्रशासनिक टीम ने मारा छापा

बिना लाइसेंस संचालित क्लीनिक सील, दवाइयां जब्त

बिना लाइसेंस संचालित क्लीनिक सील, दवाइयां जब्त

पुरगांव। बिलाईगढ़ एसडीएम बजरंग दुबे के नेतृत्व में तहसीलदार रूपाली मेश्राम व स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम ने पुरगांव में स्थित आस्था क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान इंजेक्शन, शुगर जांच मशीन सहित विभिन्न दवाइयों को जब्त कर क्लीनिक को सील किया गया।
क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध कारोबार बड़ी संख्या में फल-फूल रहा है। ऐसे में लोगों की जान जोखिम में डालकर झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने पुरगांव में एक क्लीनिक को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुरगांव में डॉक्टर छन्नू वर्मा के द्वारा संचालित आस्था क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक संचालित करने के लिए रजिस्ट्रेशन व क्लीनिक का लाइसेंस नहीं है। साथ ही निरीक्षण के दौरान आर्थोपेडिक व पैरामेडिकल सर्टिफिकेट पाया गया। वहीं, टीम को बायो मेडिकल वेस्ट का समुचित प्रबंध नहीं मिला। इंजेक्शन, शुगर जांच मशीन सहित विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी जब्त की गई और क्लीनिक को सील किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई नियमानुसार करने की बात अधिकारियों ने कही है।
—————

ट्रेंडिंग वीडियो