script100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित | cg news | Patrika News

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2021 04:30:33 pm

Submitted by:

Gulal Verma

कौंदकेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयोजन

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

कौंदकेरा। कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौंदकेरा में टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी कोरोना वारियर्स की टीम को शाल भेंट कर सम्मानित किया। कोरोनाकाल में किए कार्यों की सराहना की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौंदकेरा की प्रभारी चिकित्सक विधावती बंजारे ने कोरोना के आपातकाल स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कैसे अपने घर मे पति और बच्चो के संक्रमित होने के बावजूद कर्तव्य का निर्वहन की और कैसे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने छुट्टी लिए बैगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से पीछे नही हटे। इस आपतकालीन के स्थिति के बारे में बताते हुए प्रभारी चिकित्सक के आंसू छलक गए। पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सीन में से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौंदकेरा ने 8953 वैक्सीन लगाने का सफल सहयोग किया।
पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक बनकर हमारे देश के लिए वह कर दिखाया है जिसे विकसित देश भी नहीं कर सके हैं। अगर आज हम सब स्वस्थ खड़े है तो कोरोना वारियर्स के कारण हंै। पूर्व विधायक ने बारी-बारी से कौंदकेरा की प्रभारी चिकित्सक विधावती बंजारे, नेत्र सहायक वाणी आराधना साहू, रेणु दिवाकर, खिलेश्वरी वर्मा, गीता साहू (आया बाई), बाबूलाल साहनी. पीएडीए रवि विश्कमा, विनीता तिवारी, उमेश कुमार साहू, दीप बंजार, सुरेश नगारची, कृष्णा.लक्ष्मी सहित सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी गिरिराज साहू, राजिम के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व ग्राम सभा अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, पूर्व ग्राम सभा अध्यक्ष अरविंद चौहान, आशीष शिंदे, मनोज विश्वकर्मा, परस साहू, अनिल मंडल, फुलजी साहू, दुजराम साहू, दानेश्वर साहू, तोरण साहू आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो