शांति व्यवस्था व सद्भावना के संबंध में हुई सौहार्दपूर्ण चर्चा
रायपुरPublished: Oct 29, 2021 04:50:26 pm
कलेक्टर-एसपी ने ली जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक


शांति व्यवस्था व सद्भावना के संबंध में हुई सौहार्दपूर्ण चर्चा
बलौदा बाजार। कलेक्टर सुनील कुमार जैन व एसपी आई. के. ऐलिसेसा ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुखों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि व धार्मिक समुदाय के प्रतिनिधि सहित एसडीएम व पुलिस अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर जैन ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक सद्भावना, शांति व सौहार्दता जिले की परम्परा व पहचान रही है। इस पहचान को हमें आगे भी बनाए रखना है। हमें आपसी समझबूझ और बातचीत के रास्ते से सभी समस्याओं का निदान करना है। कलेक्टर ने संवेदनशील मामलों पर संतुलित रिपोटिंग करने की अपेक्षा भी मीडिया प्रतिनिधियों से की है।
एसपी ने कहा कि साम्प्रदायिक विषयों पर लोग अफसरों से ज्यादा सामाजिक प्रमुखों की बातें मानते हैं, इसलिए ऐसे मामलों के निदान पर समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर-एसपी ने सभी की बातें व नके विचार गंभीरता से सुनी और उन पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सभी समाज प्रमुखों, धर्मावलम्बियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सम्पूर्ण तरीके से सहयोग करने का भरोसा दिया।