scriptतेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं, बढ़ रहीं सडक़ दुर्घटनाएं | cg news | Patrika News

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं, बढ़ रहीं सडक़ दुर्घटनाएं

locationरायपुरPublished: Nov 12, 2021 06:05:48 pm

Submitted by:

Gulal Verma

ट्रैफिक पुलिस हावी वाहनों के खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं, बढ़ रहीं सडक़ दुर्घटनाएं

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं, बढ़ रहीं सडक़ दुर्घटनाएं

बलौदाबाजार। नगर में तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके यातायात पुलिस द्वारा बीते पखवाड़ेभर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते त्योहारी सीजन में एक ओर जहां बाजार इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम से हलाकान होना पड़ा, वहीं नगर के इकलौते मुख्य मार्ग, बायपास समेत अन्य मार्गों में भी वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती जा रही है। गुरुवार दोपहर भाटापारा की ओर से बलौदा बाजार की ओर आ रहे खेमनारायण वर्मा (32) पिता रमेश कुमार वर्मा (बड़े भरसेला) स्थानीय न्यायालय के सामने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
यातायात सिस्टम पूरी तरह से चौपट
गौरतलब है कि नगर के इकलौते मुख्य मार्ग समेत नगर से रायपुर, भाटापारा तथा कसडोल मार्ग में बीते कुछ दिनों से दो पहिया तथा चार पहिया चालकों की स्पीड काफी बढ़ गई है। रात्रि 10 बजे के बाद नो एण्ट्री खुलते ही नगर के बीच से गुजरने वाले हैवी वाहनों की गति भी बेहद बढ़ गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाएं तथा खस्ताहाल होता यातायात सिस्टम सुधारना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन चुका है। बड़ी दुर्घटना होने के बाद पुलिस विभाग द्वारा बायपास सडक़ पर अंबुजा तथा संकरी के पास समेत नगर के डेंजर प्वाइंट से कुछ दिनों तक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है, फिर अकस्मात हटा दी जाती है। पुलिस विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल हैं, जिन्हें बायपास, रायपुर रोड, भाटापारा रोड, बिलासपुर रोड, कसडोल रोड तथा नगर के प्रमुख स्थानों पर नियुक्त कर ओवरलोड वाहनों तथा तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों पर लगाम लगाई जा सकती है। परंतु पुलिस विभाग केवल छोटे दुपहिया चालकों के खिलाफ ही चालान कार्रवाई कर अपने दायित्वों की खानापूर्ती करता है, जिसके चलते नगर तथा नगर के आसपास का यातायात चौपट हो गया है, जो दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो