scriptपोषण बाड़ी योजना के तहत उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित | cg news | Patrika News

पोषण बाड़ी योजना के तहत उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित

locationरायपुरPublished: Nov 16, 2021 04:47:46 pm

Submitted by:

Gulal Verma

पोखरा के 50 किसान हुए लाभान्वित

पोषण बाड़ी योजना के तहत उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित

पोषण बाड़ी योजना के तहत उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित

कोपरा। उद्यानिकी विभाग जनपद पंचायत फिंगेश्वर द्वारा पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत किसानों को उन्नत तरीके से कृषि करने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिंगेश्वर विकासखंड के उद्यानिकी विभाग पोखरा में लगभग 50 किसानों को पोषण बाड़ी योजना के अंतर्गत उन्नत किस्म के सब्जी बीज का निशुल्क वितरण किया गया। मूली, बैगन, टमाटर, मिर्ची व राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पोखरा के युवक-युवतियों को माली प्रशिक्षण 40 दिनों तक दिया जाएगा, जिसका शुभारंभ किया गया।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किसानों को मिनी किट वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, ऐला बचाना है संगवारी, के तहत किसान भाइयों को घर में ही जो बाड़ी है, उसका उपयोग कर जैविक पद्धति से सब्जी उगाने व सिर्फ धान की फसल पर निर्भर ना होकर फसल चक्र अपनाकर हमें सब्जी व दलहन तिलहन की ओर आगे बढक़र खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से हम शुद्ध व पौष्टिक सब्जी उत्पादन करके हम अपने शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त रख सकते हैं और जो विषैले कीटनाशक पदार्थ है उस से बच सकते हैं। माली प्रशिक्षण कर रहे युवक-युवतियों को कहा कि आप जो प्रशिक्षण ले रहे हैं, उसको पूरे मन से सीखें। किसी भी चीज की नीव प्रशिक्षण ही होता है।
इस अवसर पर कृषि सभापति जगदीश साहू ने कहा किसान साथी परंपरागत कृषि से आगे बढक़र आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। जिससे कि किसान साथियों को अधिक से अधिक लाभ हो। कार्यक्रम में सहकारिता सभापति अर्चना साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, जनपद सदस्य राज बाई दीवान, डॉ. दिलीप साहू, उद्यान अधीक्षक एस. पी. ध्रुववंशी सर, आरयू देवेंद्र सिंह, मुकेश साहू, युगल किशोर साहू, आरआर आनंद आदि अधिकारी-कर्मचारी सहित कृषकगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो