रायपुर

कीटप्रकोप से फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

सोनारदेवरी का मामला

रायपुरNov 24, 2021 / 04:47 pm

Gulal Verma

कीटप्रकोप से फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

पलारी। पलारी क्षेत्र के ग्राम सोनारदेवरी के किसानों ने बीमारी से फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के कारण शासन से मुआवजा की मांग की है। किसान द्वारका साहू के पास मात्र डेढ एकड़ खेत है। जिसमें लगे धान की फसल को धुरसा नामक बीमारी ने पूरी तरह चट कर दिया। किसान को धान का एक बीजा भी नहीं मिला है। द्वारका साहू ने डेढ एकड़ खेत में 20 हजार रुपए खर्च किए थे। उन पर 21 हजार रुपए का ऋण का बोझ है।
वहीं, गिरधारी साहू ने 20 हजार खर्च कर सवा एकड़ खेत धान की खेती की है, लेकिन बीमारी से फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। किसान गजानन साहू के दो एकड़ की फसल धुरसा बीमारी से नष्ट हो गई है। खेत में पैरा ही पैरा नजर आ रहा है। उनके खेती के लिए 30 हजार रुपए खर्च हुए हैं। किसान शारदा साहू का आधा एकड़, उदेराम साहू का 80 डिसमिल, आधार वर्मा के 75 डिसमिल, विभीषण कनौजे का आधा एकड़ खेत में लगी फसल बीमारी से बर्बाद हो गया है। किसानों शासन से मुआवजे की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.