7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया BJP प्रदेश अध्यक्ष, ये नाम सबसे आगे

CG News: नए साल में छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खबर है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी। ऐसे में अब नेताओं के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है..

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh BJP New President

CG News: छत्तीसगढ़ में अब नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। संभवत: नए साल में ही पार्टी हाईकमान नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी कर सकती है। दरअसल बीजेपी संगठन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। खबर है कि वर्तमान अध्यक्ष किरण सिंहदेव को पार्टी नई जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अब नए चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

CG News: दिल्ली से लौटे अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कही ये बात

उल्लेखनीय है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे। लौटने पर सिंहदेव ने दिल्ली दौरे की जानकारी दी। बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष अलग-अलग चरणों में मनाया जाएगा। 25 दिसंबर 2025 तक जन्मदिन कार्यक्रम चलेगा।

यह भी पढ़ें: CG News: बीजेपी जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में ये नाम सबसे आगे, इस सप्ताह हो सकता है ऐलान

आगे कहा कि किरण सिंहदेव ने बताया कि कल दिल्ली में महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है। जिसमेंपार्टी के सारे प्रदेश के अध्यक्ष, प्रभारी, वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हुई।वहीं नगरीय निकाय चुनाव और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

कौन होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष

सूत्रों की माने तो बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान धरमलाल कौशिक को सौंप सकती है। इस बैठक में कई नामों पर मंथन किया गया। जहां से ओबीसी चेहरे को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान संगठन स्‍तर पर यह भी चर्चा है कि धरमलाल कौशिक को नया प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया जा सकता है। इससे पहले भी कौशिक बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले हैं। फिलहाल अगले कुछ दिनों में पार्टी आलाकमान इसकी घोषणा कर देगी।