scriptCG News : Don't be surprised but it is true that the children of this | CG News : चौंकिए मत लेकिन ये सच है कि इस सरकारी स्कूल के बच्चे आंख पर पट्टी बांध कर रंग पहचान लेते हैं और किताब भी पढ़ लेते हैं | Patrika News

CG News : चौंकिए मत लेकिन ये सच है कि इस सरकारी स्कूल के बच्चे आंख पर पट्टी बांध कर रंग पहचान लेते हैं और किताब भी पढ़ लेते हैं

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2023 01:19:57 pm

Submitted by:

Shiv Singh

Mid Brain Activation : बिना देखे ही रंगों को पहचानना और शब्दों को छू कर उसे बता देना कि क्या लिखा है। हालांकि यह असंभव सा है लेकिन यह ब्रैन एक्टिवेशन (Mid Brain Activation ) के जरिए इसे संभव किया जा सकता है। इसे हकीकत में सरकारी स्कूल कि एक शिक्षिका विधि तिवारी ने कर दिखाया।

CG News : चौंकिए  मत लेकिन ये सच है कि इस सरकारी स्कूल के बच्चे आंख पर पट्टी बांध कर रंग पहचान लेते हैं और किताब भी पढ़ लेते हैं
आँखों पर पट्टी बांधकर पत्तियाँ पहचानती छात्राएं
कवर्धा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरीकला में कक्षा छठवीं और सातवीं के कुछ बच्चों को शिक्षिका विधि तिवारी द्वारा मिड ब्रैन एक्टिवेशन (Mid Brain Activation ) की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह शुरुआत दौर है लेकिन बच्चों में यह काफी विकास दिखाई दिया। बच्चों को शुरुआत में भी 2 घंटे ट्रेनिंग दी और रोज 15 मिनट का ध्यान करने को सिखाया और इस प्रकार अभी तक उन्होंने 3 ट्रेनिंग अपने शाला में दी है। इसमें 10-15 बच्चों को आंखों पर पट्टी बांधा और बच्चे रंग पहचानने लगे हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे तो आंखों में पट्टी बंधे हुए ही शब्दों को छू कर पढ़ लेते हैं। यह आश्चर्यजनक है लेकिन इसकी ट्रेनिंग देते और बच्चों द्वारा किए गए कार्य की विडियो जारी कर शिक्षिका तिवारी ने सबको हैरान कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.