scriptCG News: life imprisonment to serial killer, parents were murdered | CG News: सीरियल किलर को उम्रकैद, माता-पिता को मारकर गार्डन में दफनाई थी लाश | Patrika News

CG News: सीरियल किलर को उम्रकैद, माता-पिता को मारकर गार्डन में दफनाई थी लाश

locationरायपुरPublished: Jan 31, 2023 11:39:40 am

Submitted by:

CG Desk

CG Newsm, Serial killer: विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज हिरेन्द्र सिंह टेकाम ने 13 साल पुराने हत्याकांड में सुनाया फैसला

माता-पिता को मारकर गार्डन में दफनाने वाले उदयन को उम्रकैद
माता-पिता को मारकर गार्डन में दफनाने वाले उदयन को उम्रकैद

CG News: माता-पिता की हत्या कर उसे अपने ही घर के आंगन में दफनाने के बाद उसके ऊपर फूल के पौधे लगाने वाले सीरियल किलर उदयन दास को आजीवन कारावास से दंडित किया गया है। विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज हिरेन्द्र सिंह टेकाम 13 वर्ष पुराने हत्याकांड की सुनवाई की। घटना की जानकारी मिलने के बाद 17 फरवरी 2017 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.