रायपुरPublished: Feb 08, 2023 01:44:11 pm
Shiv Singh
ration shopkeepers : राशन दुकानों की 8 और 9 फरवरी हो होने वाली हड़ताल अब रोक दी गई है। 7 फरवरी को राशन दुकान संचालक हड़ताल में थे। डायरेक्टर फूड ने मंगलवार को सख्त आदेश जारी किया, जिसमें राशन दुकान संचालकों को साफ निर्देशित किया गया है कि यदि दुकानें बंद की जाती है तो राशन दुकान संचालकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर. राशन दुकान संचालकों (ration shopkeepers ) ने सोमवार से प्रदेश 13 हजार 524 दुकानों में ताला लटका दिया है, जिससे 73.50 लाख से ज्यादा कार्डधारियों का खाद्यान्न वितरण रुक गया है। राशन दुकान संचालक अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं। अब कार्डधारियों को दो दिन तक राशन नहीं मिलेगा। 10 फरवरी को दुकानों का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। देशभर के राशन दुकान संचालकों द्वारा हड़ताल की जा रही है।