
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कवर्धा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा डेंटल असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति में बड़ी गड़बड़ी करने के मामले सामने आया है। इस संज्ञान को लेकर पीड़ित महासिंग ने शासन-प्रशासन को स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
CG News: पीड़ित महासिंग ने बताया कि कबीरधाम जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंटल असिस्टेंट पद पर 10अक्टूबर 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा लिया गया था। परीक्षा 30 मिनट का समय दी गई थी। इसमें 20 अंकों की प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी की परीक्षा कापी की जांच कर पुन: परीक्षा हाल में बताया गया कि लिखित एग्जाम में सबसे ज्यादा अंकों अर्जित किया हैै।
डेंटल असिस्टेंट के लिए चयनित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवंबर 2024 को डेंटल असिस्टेंट की चयनित सूची जारी किए गए। जब चयनित सूची जारी हुआ तो उसमें पीड़ित पक्षकार तृतीय स्थान रहा, जबकि आयोजित लिखित परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक अर्जित किया गया।
पीड़ित महासिंग ने बताया कि 18 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के नाम से दावा आपत्ति सौंपा गया था। वहीं पीडित पक्षकार को दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर कटना पड़। इससे नाराज होकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी से संपर्क कर डेंटल असिस्टेंट के बारे में जानकारी ली। इसका कोई निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेरिट के आधार पर चयनित किया गया, ऐसा कहकर पीड़ित पक्षकार को गुमराह किया गया, जबकि पीड़ित को लिखित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है।
इसमें अधिकारियों के मिली भगत के चलते पीड़ित पक्षकार के नाम को आगे पीछे कर चयनित सूची में तृतीय स्थान कर अन्य परीक्षार्थी को चयनित किया, जो गलत है। वहीं पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग से नाराज होकर जिलाधीश को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उक्त पूरे विषय को जांच कर चयनित किए गए परीक्षार्थी के नाम को निरस्त कर पुन: पीड़ित पक्षकार के नाम से चयनित सूची जारी करे और स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
Updated on:
25 Nov 2024 02:41 pm
Published on:
25 Nov 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
