
CG News: नगर निगम के जैनम इंफ्रा कचना पीएम आवास योजना के 40 परिवारों का रहना मुश्किल होते जा रहा है। इस कैम्पस में निगम से 80 आवासों का आवंटन किया गया है, जिसमें से 40 लोगों ने अपने आवास को मनमानी तरीके से किराए में दे रखा है। ऐसे में परिवार के साथ रहने वालों से हमेशा विवाद की स्थितियां निर्मित होने की शिकायतें प्रभावित परिवारों ने निगम के अफसरों और विधानसभा थाने में लिखित में दिया है।
वहीं लोगों कहना है कि लगातार वे पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग करते आ रहे हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं है। इस परिसर के परिवारों के अनुसार चार मंजिला इस आवासीय परिसर में कुल 232 फ्लैट्स हैं, जिनमें से अधिक दिक्कत ब्लॉक नंबर 6 के रूम 4 में 9 लड़कों तो किसी में 12 लड़कों को किराए में देने से परिवारों को हो रही है।
ऐसे में आसपास के परिवारों की महिलाएं अपने को असहज महसूस करती हैं। क्योंकि, पीएम आवास आवंटित कराने वाले कहीं दूसरी जगह रहते हैं और विकास समिति की बैठक में भी शामिल होने में आनाकानी करते हैं। जब परिवारों के लोग आपत्ति करते हैं और फैमिली वालों को किराए में देने की बात कहते हैं, तो ऐसे लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
इस तरह की लिखित शिकायतें निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित थाने में देकर परिसर की जांच कराने और पीएम आवास लेकर 8, 9, 12 की संख्या में लड़कों को किराए में देने पर रोक लगाने की गुहार लगाया है।
पीएम आवासीय योजना कचना समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने बताया कि परिवार वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। क्योंकि किराएदार माहौल खराब करते हैं। ऐसे में परिवार वाले मिलकर लिखित में निगम प्रशासन और थाने में ज्ञापन सौंपकर किराए पर पीएम आवास चलाने वालों का आवंटन निरस्त करने और किराए पर रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए।
CG News: समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने यह भी बताया कि पानी स्टोरेज के लिए जो टंकी बनाई है, उसमें काफी लीकेज था, जिसे निगम प्रशासन ने सुधरवाया है। इसके आसपास मुरम मिट्टी डालने का आश्वासन दिया गया था,वह काम आज तक नहीं हुआ। इसी तरह लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। यहां हमेशा स्पार्किंग के कारण आगजनी जैसी घटना होने का खतरे को देखते हुए लोग भयभीत हैं।
संजय बागड़े, अधीक्षण अभियंता, पीएम आवास निगम: आवासीय परिसर की समस्या का निराकरण किया जाएगा। पीएम आवास से आवंटित मकानों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पत्र भेजेंगे।
Updated on:
29 Dec 2024 08:27 am
Published on:
29 Dec 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
