रायपुरPublished: Feb 08, 2023 03:24:49 pm
Shiv Singh
15 साल तक सत्त्ता में रह चुकी भाजपा अब पुन: छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी चाहती है। इसके लिए न केवल जिला स्तर पर संगठन मजबूत किया जा रहा है बल्कि प्रदेश में भी बड़े बदलाव हो चुके हैं और सिलसिला जारी है। राज्य के प्रभारी ओम माथुर 8 फरवरी को संगठनात्मक बैठकें करने धमतरी पहुंचेंगे।
अब्दुल रज्जाक रिजवी
धमतरी. जिले की तीनों विधानसभा सीटें जीतकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के उद्देश्य से 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी (Chhattisgarh BJP) ओम माथुर धमतरी आ रहे हैं। वे जिले के संगठन पदाधिकारियों तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। उल्लेखनीय है कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से कराए गए सर्वे में भाजपा की जिले में हालत काफी पतली है। भाजपा की राजनीति में चमत्कार पैदा करने वाले ओम माथुर के बारे में कहा जाता है कि वह नब्ज को टटोलकर बीमारी का इलाज कर जिले में फिर से भाजपा को सेहतमंद कर देंगे।