scriptCG Election 2018: रायपुर में 1847 मतदान केंद्रों में से 169 संवेदनशील | CG Polls: 169 polling stations sensitive out of 1847 in Raipur | Patrika News

CG Election 2018: रायपुर में 1847 मतदान केंद्रों में से 169 संवेदनशील

locationरायपुरPublished: Oct 08, 2018 02:24:31 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजू ने चुनावी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1847 मतदान केन्द्रों में से 169 संवेदनशील एवं 3 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी के है।

chhattisgarh polls
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने रेडक्रॉस भवन में जिला एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ें। कलक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजू ने चुनावी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। रायपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा।
द्वितीय चरण के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 26 अक्टूबर को किया जाएगा। 2 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। तीन नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। नामांकन वापसी पांच नवंबर को और मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

रायपुर में 1847 मतदान केंद्रों में से 169 संवेदनशील
अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। रायपुर जिले में कुल 16 लाख 44 हजार 8 सौ 70 मतदाता है। जिसमें से 8 लाख 38 हजार 964 पुरुष 8 लाख 5 हजार 646 महिला एवं 260 थर्ड जेंडर मतदाता है।

जिले में कुल 1847 मतदान केंद्र है, जिसमें से 774 ग्रामीण एवं 1073 शहरी क्षेत्र में है। कुल 1847 मतदान केन्द्रों में से 169 संवेदनशील एवं 3 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी के है।

चुनाव तक कलक्टर जनदर्शन स्थगित
विधानसभा चुनाव तक कलक्टर जनदर्शन स्थगित रहेगा। इसके साथ ही पूर्व से निर्धारित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर भी स्थगित कर दी गई है।

रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 (क) के तहत समस्त अधिकारी-कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जाएंगे और निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में रहेंगे। निर्वाचन अभियान में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा।

किस प्रत्याशी को वोट दिए, 7 सेकंड तक देख सकेंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट का इस्तेमाल करने के लिए आम लोग रूबरू हो सके। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में स्थाई प्रदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इसका उन्होंने शुभारंभ किया। कलक्टर ने बताया कि इवीएम में वोटिंग करने के बाद 7 सेकंड तक वीवीपेट मशीन में डाले गए मत को देखा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो