scriptCG Election 2018: जिन्हें चुनाव कराने का जिम्मा उनमें से आधे ने ही किया मतदान | CG Polls 2018: 50.75 percent voting was done from the postal ballot | Patrika News

CG Election 2018: जिन्हें चुनाव कराने का जिम्मा उनमें से आधे ने ही किया मतदान

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2018 01:23:45 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

विधानसभा चुनावों की डयूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान सुविधा केन्द्रों और डाक से शनिवार तक कुल 50.75 प्रतिशत अर्थात 6475 में से 3359 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

CG Election 2018

CG Election 2018: जिन्हें चुनाव कराने का जिम्मा उनमें से आधे ने ही किया मतदान

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए अब तक 50.75 प्रतिशत मतदान डाक मतपत्रों के माध्यम से हुआ है। विधानसभा चुनावों की डयूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान सुविधा केन्द्रों और डाक से शनिवार तक कुल 50.75 प्रतिशत अर्थात 6475 में से 3359 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा किए गए डाक मतपत्र 2013 के चुनाव में पश्चिम में 377 में 93, उत्तर में 324 में से 65 और दक्षिण में 466 में 140, रायपुर शहर और ग्रामीण में 329 में 6, डाक मतपत्र रिजेक्ट हो गए थे।
CG Election 2018

सिर्फ 49 सैनिकों के मिले मतपत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी के डाक मतपत्र केन्द्र में शनिवार की शाम तक सर्विस वोटर अर्थात सुरक्षा सैनिकों को 350 डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर पोस्टल बैलैट सर्विस (इटीपीबीएस) के माध्यम से उनके यूनिट हेड को भेजे गए थे। उनमें से शनिवार तक 49 सैनिकों के डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। इस तहर सैनिकों के वोट मिलाकर कुल 6875 डाक मतदाताओं में से 3464 मतदाताओं ने अपने डाक मतपत्र से मतदान किया है।

14 दिन का समय शेष
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार वोटो की गिनती के पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को वोटों की गिनती में शामिल किया जाएगा। मतगणना 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना के पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी।

यहां हो रहे जमा
कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय उप संचालक कृषि में डाक मतपत्र केन्द्र में प्रतिदिन डाक के माध्यम से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाम 3 बजे मतपेटियों में डाला जा रहा है।

विधानसभा कुल आए
धरसींवा 804 489
रायपुर ग्रामीण 971 548
रायपुर पश्चिम 829 422
रायपुर उत्तर 663 351
रायपुर दक्षिण 1190 587
आरंग 937 521
अभनपुर 1081 546

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो