scriptछत्तीसगढ़ में CM का नाम तय नहीं, नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां तेज | CG Polls 2018: Preparations for swearing in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में CM का नाम तय नहीं, नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

locationरायपुरPublished: Dec 13, 2018 06:22:27 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की यह तलाश आज शाम खत्म हो जाएगी। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश और सिंहदेव के समर्थकों में खींचतान की खबरें सामने आई।

congress news

छत्तीसगढ़ में CM का नाम तय नहीं, नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तूफानी जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की यह तलाश आज शाम खत्म हो जाएगी। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश और सिंहदेव के समर्थकों में खींचतान की खबरें सामने आई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के बंगले के बाहर समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नारेबाजी की।
उधर, छत्तीसगढ़ में नई सरकार के शपथग्रहण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। छत्तीसगढ़ की नई सरकार साइंस कॉलेज में शपथ लेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश पुलिस ने भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर साइंस कॉलेज का जायजा लिया। कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं के आने की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी।
इससे पहले पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेकर आज सुबह रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। खबरों के अनुसार दोनों नेता गुरुवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें विधायकों की राय से अवगत कराएंगे। इसके बाद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो